ind vs sa: भारत दौरे के लिए साउथ अफ्रीका टीमा का हुआ ऐलान, टेम्बा बावुमा की हुई वापसी

इंरनेट डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज खेली जाएगी। लेकिन उसके पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे और टी20 सीरीज होगी। इसके बाद साउथ अफ्रीका के साथ महत्वपूर्ण सीरीज खेली जाएगी। लेकिन इससे पहले साउथ अफ्रीका ए और भारत ए की टीमों के बीच दो टेस्ट और तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। जानकारी के अनुसार, सीरीज 30 अक्टूबर से शुरू होगी। 

साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम पर नजर डालें तो लंबे समय बाद इसमें टेम्बा बावुमा की वापसी हुई है। बता दें कि टेम्बा बावुमा सीनियर टेस्ट टीम के कप्तान रह चुके हैं। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में साउथ अफ्रीका को शानदार प्रदर्शन कराया था। ऐसे में महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज के लिए उनकी कप्तानी साउथ अफ्रीका के लिए बेहद काम आएगी। 

साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम 
मार्केस एकरमैन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओकुहले सेले, जुबैर हम्जा, जॉर्डन हरमन, रुबिन हरमन, रिवाल्डो मूनसामी, त्शेपो मोरेकी, मिहलाली मपोंगवाना, लेसेगो सेनोकवाने, प्रेनेलन सुब्रायेन, काइल सिमंड्स, त्सेपो नदवांडवा, जेसन स्मिथ, तियान वान वुरेन और कोडी यूसुफ।

वनडे सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान
वहीं वनडे सीरीज के लिए भी साउथ अफ्रीका की ओर से टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम की कप्तानी वनडे में मार्केस एकरमैन के पास रहेगी। वनडे टीम में भी जॉर्डन हरमन और रुबिन हरमन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

pc- ipl.com