ind vs sa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कब खेला जाएगा पहला वनडे और कितने बजे होगा शुरू, जान ले अभी

इंटरनेट डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज की शुरूआत होने वाली है। तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें रांची पहुंच चुकी है। इससे पहले कि सीरीज की शुरुआत हो, आपको पता होना चाहिए कि मैच कब और कहां हैं, साथ ही मैच कितने बजे शुरू होंगे, ये भी जान लीजिए।

सीरीज में कुल मिलाकर तीन मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा। पहला मैच रांची में है और इसके बाद दूसरे मुकाबले के लिए दोनों टीमें रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगी। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा, जो 6 दिसंबर को होगा।

इस बीच मुकाबले के टाइम की बात की जाए तो सभी तीन के तीन मैच दोपहर में डेढ़ बजे से खेले जाएंगे। इससे आधे घंटे पहले यानी ठीक एक बजे दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आएंगे।

pc- mediafeed.in