independence day: आप भी स्वंतत्रता दिवस के मौके पर देख सकते हैं मनोज कुमार की ये फिल्मे, आ जाएगा मजा
- byEditor
- 14 Aug, 2024
इंटरनेट डेस्क। देशभर में गुरूवार को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। ऐसे में पंद्रह अगस्त यानी कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अगर देशभक्ति से जुड़ी फिल्मे देखना हो तो आपको एक से बढ़कर एक फिल्में मिल जाएगी। लेकिन अगर आप कुछ पुरानी फिल्मों को देखने का शौक रखते हैं तो आप अभिनेता मनोज कुमार की ये फिल्मे देख सकते है।
शहीद
आप इस फिल्म को देख खुश हो जाएंेगे। फिल्म शहीद भगत सिंह पर बनी है। वैसे तो शहीद भगत सिंह की वीर गाथा पर बहुत सी फिल्में बनीं लेकिन मनोज कुमारी की शहीद को आइकोनिक फिल्म कहा जा सकता है जो साल 1965 में रिलीज हुई थी।
उपकार
इसके साथ ही आपको मनोज कुमार की फिल्म उपकार जरूर देखनी चाहिए। फिल्म देश को चलाने में इस देश के जवान और किसान की अहमियत पर ही फोकस करती है। 1967 में आई इस फिल्म को मनोज कुमार ने ही लिखा और डायरेक्ट भी किया और, वो खुद लीड रोल में भी दिखाई दिए।
पूरब और पश्चिम
ये फिल्म उन लोगों को देखनी चाहिए जो देश से दूर हैं, लेकिन दिल में हिंदुस्तान की मोहब्बत अब भी जिंदा है। इस फिल्म के लिए खुद मनोज कुमार ने प्रोडक्शन का जिम्मा भी संभाला था।
pc- navbharat