India के इस राज्य में घुसे 900 आतंकवादी, एजेंसियों को किया गया हाई अलर्ट पर, एक साथ बना सकते हैं निशाना
- byShiv
- 21 Sep, 2024

इंटरनेट डेस्क। खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट में दावा किया जा रहा हैं की भारत के एक राज्य में 900 आतंकवादी घुसे हैं और ये लोगों को निशाना बना सकते है। ऐसे में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जी हां मीडिया रिपोटर्स की माने तो कहा जा रहा हैं कि म्यांमार से करीब 900 आतंकवादी मणिपुर में घुस आए हैं और वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश कर रहे हैं। इसकी पुष्टि मणिपुर सरकार के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने भी की है।
एजेंसियों को किया हाई अलर्ट
मीडिया रिपेाटर्स की माने तो मणिपुर सरकार के सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि कुकी आतंकवादियों के खतरे को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। म्यांमार से सटे पहाड़ी इलाके में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। यह इलाका कुकी बहुल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक म्यांमार से घुसपैठ करने वाले ये आतंकी ड्रोन चलाने में भी माहिर हैं। कुलदीप सिंह ने कहा कि इस खुफिया रिपोर्ट को हलके में नहीं लिया जा सकता है।
सभी जिलों के एसपी को भेजी रिपोर्ट
खबरों की माने तो खुफिया रिपोर्ट को सभी जिलों के एसपी और पुलिस के अन्य अधिकारियों को भेज दिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया था कि म्यांमार से मणिपुर आने वाले आतंकी ड्रोन बेस्ड प्रोजेक्टाइल्स, मिसाइल और जंगल में लड़ाई करने में माहिर हैं। एक साथ हमला करने के फिराक में आतंकी रिपोर्ट में कहा गया है कि ये आतंकवादी 30-30 के गुट में पूरे राज्य में फैलना चाहते हैं। इसके बाद वे सितंबर के आखिरी सप्ताह में मैतेई गांवों को एक साथ निशाना बनाने की साजिश रच रहे हैं।
pc- aaj tak