INDVSBAN: विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा सहित कई खिलाड़ी पहुंचे चेन्नई, बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे पहला टेस्ट
- byEditor
- 13 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज की शुरूआत होने जा रही हैं। ऐसे में पहले टेस्ट के लिए टीम का चेन्नई पहुंचना शुरू हो गया है। बल्लेबाज विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से 7 दिन पहले चेन्नई पहुंच गए हैं। कोहली शुक्रवार सुबह 4 बजे की फ्लाइट से चेन्नई पहुंचे।
गुरुवार रात कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और विकेटकीपर ऋषभ पंत को टीम बस पर चढ़ते देखा गया। कोहली बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। टीम इंडिया को यहां 19 सितंबर से पहला टेस्ट खेलना है।
बता दें की विराट कोहली जनवरी 2024 के बाद टेस्ट मैच खेलेंगे। उन्होंने आखिरी मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेला था। घरेलू मैदानों की बात करें तो कोहली ने अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च 2023 में आखिरी मैच खेला था।
PC- 7criccricket.in