INDVSZIM: शुभमन गिल ने हासिल की ये खास उपलब्धि, शामिल हुए इस खास क्लब में

इंटरनेट डेस्क।  भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही हैं। इस सीरीज के 3 मैच हो चुके हैं और भारत ने इस सीरीज में बढ़त बना ली है। भारत अब सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है। सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 23 रन से हराया। शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्बेबाजी का फैसला किया और जिम्बाब्वे को 183 रन का टारगेट दिया। लेकिन जिम्बाब्वे की टीम 159 रन ही बना सकी और हार का सामना करना पड़ा।

शुभमन गिल की कप्तानी में जीते दो मैच
बता दे कि भारतीय टीम ने शुभमन गिल की कप्तानी में दूसरी जीत हासिल की है। बतौर कप्तान यह उनकी दूसरी जीत है। सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को 13 रन से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरे मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 100 रन से रौंदा था। लगातार 2 जीत के साथ ही शुभमन गिल ने एक खास उपलब्धि भी अपने नाम कर ली है।

इस क्लब में हुए शामिल
बता दें कि शुभमन गिल बतौर कप्तान 2 टी20 इंटरनेशनल जीतने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया है। धवन की कप्तानी में भारतीय टीम ने 3 में से 1 टी20 मैच जीता था। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारतीय टीम ने 3 में से 2 और जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में 2 में से 2 टी20 मैच जीते थे। भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में सबसे ज्यादा 49 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं।

PC- www.espncricinfo.com