INDVSZIM: टी20 में रिंकू सिंह के नाम दर्ज हुई ये खास उपलब्धि, सूर्यकुमार यादव को छोड़ा पीछे

इंटरनेट डेस्क। भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही पांच मैचो की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने 100 रनों से मैच को जीत लिया। भारत की जीत में अभिषेक शर्मा ने कमाल किया और टी-20 इंटरनेशनल का अपना पहला शतक जमाया। अभिषेक ने 47 गेंद पर 100 रनों की पारी खेली। वहीं, गायकवाड़ ने 47 गेंद पर 77 रनों की नाबाद पारी खेली।

इसके बाद आखिरी समय में रिंकू सिंह ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 22 गेंद पर 48 रन बनाए, रिंकू ने 2 चौके और 5 छक्के लगाने में सफलता हासिल की है। इस मैच में जहां अभिषेक शर्मा ने शतकीय पारी खेलकर प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया तो वहीं रिंकू सिंह ने अपनी पारी के दौरान 5 छक्के लगाकर एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली।

रिंकू टी20 आई में 19वें और 20वें ओवर के दौरान सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। ऐसा कर रिंकू ने सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड दिया। सूर्या ने 19वें ओर 20वें ओवर में बल्लेबाजी करने के दौरान अबतक कुल 62 गेंदें खेली हैं और इस दौरान 14 छक्के लगाए हैं। वहीं रिंकू अबतक इस मामले में 48 गेंद खेलते हुए कुल 17 छक्के लगा चुके हैं।

pc- espncricinfo.com