IPL 2024: नीतीश रेड्डी ने एक ही झटके में तोड़ दिया रोहित और रैना का ये बड़ा रिकॉर्ड
- byEditor
- 10 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल के नए सीजन में मंगलवार केा पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 23वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में हैदराबाद ने जीत दर्ज की। लेकिन इसी मैच में 20 साल के युवा खिलाड़ी नीतीश रेड्डी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने 37 गेंदों में 64 रन की पारी खेली और 1 विकेट चटकाने के साथ ही नितीश ने रोहित शर्मा और सुरेश रैना का बड़ा आईपीएल रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। बता दें की नीतीश की उम्र 20 साल है। वह आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने एक मैच में 50 प्लस रन और कम से कम एक विकेट लिया है।
जानकारी के अनुसार नीतीश ने 20 साल 319 दिन की उम्र में यह काम किया है। इनसे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था। रोहित शर्मा ने 21 साल 23 दिन की उम्र में यह कमाल किया था जबकि सुरेश रैना ने 22 साल 145 दिन की उम्र में ही यह कारनामा किया था।
PC- www.espncricinfo.com