इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2024 में बुधवार को सनराइजर्स और मुंबई के बीच खेला गया मुकाबला बड़ा ही टक्कर वाला रहा है। इस मैच में विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने मुंबई के गेंदबाजों को धो दिया और इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक ठोक दिया। ट्रेविस हेड ने महज 18 गेंद में अर्धशतक ठोका।
इसके बाद युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने हेड के इस रिकॉर्ड को इसी मैच में पछाड़ दिया। अभिषेक शर्मा ने तबाही मचाते हुए महज 16 गेंद में अर्धशतक ठोक दिया। महज 16 गेंद में अर्धशतक ठोकने के बाद अभिषेक ने इतिहास रच दिया है।
बता दें की वह सनराइजर्स तरफ से सबसे तेज अर्धशतक ठोकने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम था, लेकिन ट्रेविस हेड उन्हें पीछे छोड़ चुके थे और फिर कुछ देर बाद वो भी पीछे हो गए।
pc- espncricinfo.com