IPL 2024: अचानक से ही क्यों आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं एमएस धोनी

इंटरनेट डेस्क। आरसीबी को आईपीएल के 17वें सीजन में भी फाइनल में पहुंचने का मौका नहीं मिला और आखिरी मैच में टीम को बाहर का रास्ता देखना पड़ा। इसके साथ ही टीम के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने संन्यास का ऐलान भी कर दिया। बता दें की इस तरह दिनेश कार्तिक के तकरीबन 20 साल लंबे करियर का अंत हो गया। वहीं अब धोनी आलोचकों के निशाने पर आ गए है।

सोशल मीडिया पर फैंस ने क्या कहा?

मीडिया रिपोटर्स की माने तो सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं। इन पोस्ट के जरिए आलोचक महेन्द्र सिंह धोनी से सवाल कर रहे हैं कि अब तो दिनेश कार्तिक भी रिटायर हो गए, आप कब रिटायर होंगे?

बता दें की पिछले सीजन से ही ये माना जा रहा था कि आईपीएल 2024 के बाद माही रिटायर हो सकते हैं, लेकिन अब तक इस मसले पर अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी मथीशा पथिराना और डेरिल मिचेल ने कहा कि माही रिटायर नहीं होंगे।

pc- hindi.sportzwiki.com