IPL
IPL 2025: जाते जाते धोनी ने बना दिया एक और महारिकॉर्ड, इस इतिहास को नहीं मिटा पाएगा कोई
- byShiv
- 08 May, 2025

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 के 57वें मैच में सीएसके ने केकेआर को 2 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। हालांकि इन दोनों ही टीमों के लिए यह आईपीएल कुछ खास नहीं रहा। पहले केकेआर ने बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन बनाए। सीएसके ने 8 विकेट खोकर आखिरी ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया।
मैच में धोनी 18 गेंद पर 17 रन बनाकर नाबाद रहे, बता दें कि नाबाद रहकर धोनी ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है। आईपीएल के इतिहास में धोनी 100 पारी में नाबाद रहने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं।
आईपीएल के इतिहास में धोनी के बाद सबसे ज्यादा बार नाबाद रहने वाले खिलाड़ी रविंद्र जडेजा हैं। जडेजा 80 बार ऐसा कमाल आईपीएल करियर में कर चुके हैं वहीं, पोलार्ड 52, दिनेश कार्तिक 50 बार, विराट कोहली अपनी पारी के दौरान 40 बार आईपीएल में नाबाद रह चुके है।
pc-espncricinfo.com