IPL 2025: वाशिंगटन सुंदर को रिलीज कर कही भूल तो नहीं कर बैठी एसआरएच, ये टीमें लगा सकती हैं अब बोली
- byShiv
- 04 Nov, 2024

इंटरनेट डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए रिटेंशन लिस्ट आ चुकी है। इसमें कई खिलाड़ियों के नाम शामिल है। ऐसे में एसआरएच ने हेनरिक क्लासेन (23 करोड़), पैट कमिंस (18 करोड़), अभिषेक शर्मा (14 करोड़), ट्रेविस हेड (14 करोड़) नीतिश कुमार रेडडी (6 करोड़) को रिटेन किया है। लेकिन पिछले साल कमाल का प्रदर्शन करने वाली इस टीम ने एक ऐसे खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया है जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी नाम कमा रहा हैं धूम मचा रहा है।
जी हां एसआरएच ने वाशिंगटन सुंदर को रिलीज कर दिया है और यह एसआरएच के लिए एक भूल हो सकती है। आईपीएल 2024 में पैट कमिंस की कप्तानी में सुंदर को बहुत कम मौका मिला था और इस साल उन्हें रिलीज कर दिया ह।. ये फैसला एसआरएच पर भारी पड़ सकता है।
बता दें कि वाशिंगटन सुंदर ने हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड सीरीज में 3 पारियों में 15 विकेट लिए है। ऐसे में अब वाशिंगटन सुंदर जितने प्रभावी गेंद से हैं बल्ले से भी उतने ही क्षमतावान है, वे किसी भी ऑर्डर पर बल्लेबाजी में सक्षम हैं। लेकिन अब वे ऑक्शन में आ रहे हैं तो इस वजह से उनके लिए हर टीम बड़ी बोली लगाने को तैयार होगी।
pc- naidunia