IPL 2025: एलएसजी को लगा बड़ा झटका, मयंक यादव फिर हुए टीम से बाहर

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम को फिर से झटका लगा है। दरअसल तेज गेंदबाज मयंक यादव की पीठ में चोट लगने के कारण लीग के बचे मैचों से बाहर होना पड़ा हैं। आईपीएल की और से कहा गया हैं कि मयंक यादव को पीठ में चोट लगी है और वह बचे सत्र से बाहर हो गए हैं।

न्यूजीलैंड के विलियम ओ रुर्के बचे हुए टूर्नामेंट के लिए लखनऊ सुपर जाएंट्स में उनकी जगह लेंगे। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में छह महीने के रिहैबिलिटेशन के बाद वापसी करने वाले मयंक ने दो मैच में आठ ओवरों में 100 रन दिए और सिर्फ दो विकेट लिए। 

मयंक सीओई से फिटनेस सर्टिफिकेट मिलने के बाद 16 अप्रैल को लखनऊ की टीम से जुड़े थे। फिर उन्हें 27 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेलने को मिला था। फिर वह चार मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ उतरे थे। इसके बाद नौ मई को आईपीएल को स्थगित किया गया। अब 17 मई से जब दूसरे चरण की शुरुआत हो रही है तो मयंक फिर चोट से जूझ रहे हैं।

pc- news24