IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल में बनाया तीसरा सबसे बड़ा स्कोर

इंटरनेट डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 68वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 110 रन से हरा दिया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में  एसआरएच ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 278 रन बनाए। जवाब में केकेआर 18.4 ओवर में 168 रन पर ही ऑलआउट हो गई।

रविवार को रिकार्ड्स का दिन हैदराबाद के नाम रहा। टीम ने आईपीएल का तीसरा हाईएस्ट टोटल बनाया। हेनरिक क्लासन तीसरे जॉइंट फास्टेस्ट सेंचुरियन बने। सुनील नरेन टी-20 में किसी टीम के लिए हाईएस्ट विकेट लेने वाले बॉलर बने। 

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास में तीसरा सबसे बड़ा टोटल बनाया। टीम ने दिल्ली के खिलाफ 3 विकेट पर 278 रन बनाए। रिकार्ड्स की लिस्ट में शुरूआती 4 पोजिशन पर हैदराबाद है, आईपीएल 2024 बेंगलुरु में रॉयल चौलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 3 विकेट पर 287 रन बनाकर अब तक का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद 2025 में एसआरएच ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 6 विकेट पर 286 रन बनाए।

pc- espncricinfo.com