IPL 2025: सूर्यकुमार ने तोड़ा रॉबिन उथप्पा का ये बड़ा रिकॉर्ड, कर दिया बड़ा कारनामा
- byShiv
- 02 May, 2025

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 में गुरूवार को एमआई ने आर आर को हरा दिया। सूर्यकुमार यादव का बल्ला लगातार चल रहा है, वे बहुत बड़ी पारी तो नहीं खेल पा रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी तेजी से रन बना रहे है। इस बीच राजस्थान और मुंबई के बीच जयपुर में खेले गए मुकाबले के दौरान उन्होंने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जो इससे पहले कभी आईपीएल में हुआ ही नहीं था। इस तरह से उन्होंने रॉबिन उथप्पा का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
मैच में सूर्यकुमार यादव नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए। तब तक रोहित शर्मा और रियान रिकल्टन ने एक शानदार नींव रख दी। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने जल्द ही अपने 25 रन पूरे कर लिए। सूर्यकुमार यादव की ये लगातार यानी बैक टू बैक 11वीं 25 प्लस रन की पारी थी।
इससे पहले साल 2024 में रॉबिन उथप्पा ने अपनी टीम के लिए लगातार 10 मैचों में 25 से ज्यादा का स्कोर बनाया था, अब सूर्यकुमार यादव उनसे आगे निकल गए हैं और नंबर वन बन गए हैं। यानी जो काम आईपीएल में अब तक नहीं हुआ, वो काम सूर्यकुमार यादव ने कर दिखाया है।
pc- espncricinfo.com