IPL 2025: सूर्यकुमार यादव ने टी20 क्रिकेट में बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड, टेंबा बावुमा को छोड़ा पीछे

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टी20 क्रिकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। सूर्या ने सोमवार को आईपीएल 2025 के 69वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली और इस दौरान इतिहास रचा।

सूर्या ने टी20 क्रिकेट में लगातार 14वीं बार 25 या ज्यादा रन बनाए। उन्होंने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर 39 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की मदद से 57 रन बनाए। सूर्या ने अब दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

बावुमा ने टी20 क्रिकेट में लगातार 13 बार 25 या ज्यादा रन का स्कोर बनाया था। सूर्या ने काइल जैमीसन द्वारा किए पारी के 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।

pc- espncricinfo.com