IPL 2025: आज LSG और RCB के बीच होने वाला मैच भी हो सकता हैं रद्द! इस कारण लिया जा सकता हैं फैसला
- byShiv
- 09 May, 2025

इंटरनेट डेस्क। भारत पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल में आज लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में एलएसजी और आरसीबी के बीच मैच होना है। मैच शाम को 7.30 बजे से खेला जाना है, लेकिन इसको लेकर बड़ा सवाल है कि क्या भारत पाकिस्तान तनाव के बीच ये मैच भी रद्द हो जाएगा जैसे गुरुवार को पंजाब बनाम दिल्ली मैच हुआ था।
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच को लेकर आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने बड़ी जानकारी दी है। पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिन्दूर के तहत पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया इससे बौखलाई पाकिस्तानी सेना ने बॉर्डर पर लगातार फायरिंग करना शुरू कर दिया।
गुरुवार को पाकिस्तान की तरफ से जम्मू समेत कई जगहों पर ड्रोन हमले किए गए, जिन्हे भारतीय सेना ने मार गिराया। पठानकोट में हमले की खबर के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा पंजाब और डीसी का 58वां मैच रोक दिया गया और सभी खिलाड़ियों को सुरक्षित होटल भेजने के बाद दर्शकों को भी वहां से निकाल लिया गया था।
PC- ANI news