IPL 2025: विराट कोहली ने रच डाला इतिहास, आरसीबी के लिए यह कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल में मंगलवार को आरसीबी और एलएसजी के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। कोहली ने इस मुकाबले में 24 रन बनाते ही टी20 में 9004’ रन बना लिए। कोहली ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2008 में आरसीबी के साथ की थी, तब से वह इसी टीम का हिस्सा हैं।

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में उनका बल्ला जमकर गरजा और वह 9000 रनों का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। विराट कोहली ने मंगलवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वह टी20 में किसी एक टीम की तरफ से खेलते हुए 9000 रनों का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। 

लखनऊ के खिलाफ उन्होंने 27 गेंदों में सत्र का आठवां अर्धशतक जड़ा। वह 30 गेंदों में 10 चौके की मदद से 54 रन बनाकर आउट हुए।

PC- espncricinfo.com