IPL2024: ऑरेंज कैप विजेता विराट कोहली को मिले लाखों रुपए, जान ले आप भी प्राइज की पूरी लिस्ट
- byEditor
- 27 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2024 का खिताब आखिरकार किंगखान की केकेआर के नाम रहा। केकेआर ने इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से मात दी और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को खेले गए आईपीएल 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर ये खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही प्राइज मनी के तौर पर केकेआर पर जमकर पैसा बरसा। इसके साथ ही कई खिलाड़ियों पर भी इनाम के तौर पर पैसों की बारिश हुई। जानते हैं किसे क्या मिला।
कोहली को मिले 10 लाख रुपये
बता दें की फाइनल के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली को इस सीजन में सबसे ज्यादा 741 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल करने के लिए इनाम मिला। 741 रन बनाने के लिए उन्हें 10 लाख रुपये मिले। इसके अलावा सबसे ज्यादा 24 विकेट हासिल करने वाले पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को पर्पल कैप के 10 लाख रुपये मिले।
आईपीएल प्राइज मनी
विनर अवॉर्ड - कोलकाता नाइटराइडर्स - 20 करोड़ रुपये
रनर- अप अवॉर्ड- सनराइजर्स हैदराबाद - 12.5 करोड़ रुपये
विराट कोहली- ऑरेंज कैप (सर्वाधिक रन) को 10 लाख रुपए
हर्षल पटेल- पर्पल कैप (सर्वाधिक विकेट) को 10 लाख रुपए
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन - नीतीश रेड्डी- 10 लाख रुपये
इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द सीजन - जेक फ्रेजर मैकगर्क- 10 लाख रुपये
अल्चीमेट फैंटसी प्लेयर ऑफ द सीजन - सुनील नरेन- 10 लाख रुपये
सुपर सिक्सेस ऑफ द सीजन - अभिषेक शर्मा- 10 लाख रुपये
ऑन द गो 4 ऑफ द सीजन - ट्रेविस हेड- 10 लाख रुपये
कैच ऑफ द सीजन - रमनदीप सिंह- 10 लाख रुपये
फेयरप्ले अवॉर्ड - सनराइजर्स हैदराबाद- 10 लाख रुपये
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन (प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट) - सुनील नरेन - 10 लाख रुपये
pc- www.espncricinfo.com