Israel-Hamas: छह बंधकों की हत्या पर भड़के नेतन्याहू, कहा- हर जान का बदला लिया जाएगा

इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच युद्ध को लगभग एक साल होने को हैं और कई बार इस युद्ध के बीच शांति की चर्चाएं भी हुई लेकिन हो ना सकी। वहीं अब इजरायली सेना द्वारा गाजा की एक सुरंग में से छह इजरायली बंदियों के शव मिलने के बाद पीएम नेतन्याहू फिर से भड़क गए है। 

उन्होंने कहा कि हमास के साथ इसका हिसाब बराबर किया जाएगा। जानकारी के अनुसार पीएम ने  कहा कि हर जान का बदला लिया जाएगा। नेतन्याहू ने एक बयान में कहा कि बंधकों को मारने वाले लोग गाजा में संघर्ष विराम के लिए कोई समझौता नहीं करना चाहते। लेकिन में उन सभी गुनहगारों को बता देना चाहता हूं कि इजरायली नागरिकों को मारकर आप बच नहीं सकते।

जानकारी के अनुसार नेतन्याहू ने कहा हम आपका पीछा करेंगे, पकड़ेंगे और हिसाब बराबर करेंगे। हालांकि हमास ने इन बंधकों की हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन उसकी तरफ से एक बयान जारी करके कहा गया है कि यह एक वीरतापूर्ण काम है।

pc-PBS