Israel-Hamas: नेतन्याहू का बड़ा बयान, गाजा में युद्ध खत्म होने के बाद नहीं रहेगा हमास का कोई वजूद
- byShiv
- 03 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। हमास और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध में इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि गाजा में युद्ध खत्म होने के बाद हमास का कोई वजूद नहीं रहेगा। बुधवार को अपने बयान में नेतन्याहू ने कहा कि गाजा से हमास का पूरी तरह सफाया किया जाएगा और इस्राइल की सुरक्षा को सबसे ऊपर रखा जाएगा।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो नेतन्याहू लंबे समय से हमास के खिलाफ अभियान चला रहे हैं और अब उन्होंने यह साफ संदेश दिया है कि युद्ध के बाद गाजा में हमास की कोई जगह नहीं होगी।
इसी बीच, अमेरिका भी इस मुद्दे को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने की कोशिश में जुटा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि इस्राइल 60 दिनों के युद्धविराम पर सहमत हो गया है। ट्रंप ने हमास से अपील की है कि वह जल्द से जल्द इस प्रस्ताव को स्वीकार करे।
pc- theconversation-com