Israel-Hamas war: लगातार हमलों से परेशान हमास सभी इजरायली बंधकों को करेगा रिहा, जल्द वार्ता की तैयारी में

इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध में इजरायल की सेना लगातार हमले कर रही हैं, इस बीच एक बड़ी खबर यह हैं कि गाजा प्रमुख ने कहा कि इजरायली जेल में बंद फलस्तीनियों के बदले बाकी बचे सभी बंधकों को रिहा करने के लिए हमास तैयार है और इस बारे में जल्द वार्ता करना चाहता है ताकि इस क्षेत्र में युद्ध समाप्त हो सके।

खबरों की माने तो इजरायल के साथ अप्रत्यक्ष वार्ता के लिए हमास वार्ता दल का नेतृत्व करने वाले खलील अल-हय्या ने टीवी पर दिए भाषण में कहा कि हमास को अंतरिम युद्धविराम समझौ स्वीकार नहीं है। क्षेत्र में युद्ध पूरी तरह से रुकना चाहिए।

खबरों की माने तो गाजा में गुरुवार रात इजरायली हमलों में 23 लोग मारे गए। मारे गए लोगों में 10 एक ही परिवार के हैं। इस बीच संयुक्त राष्ट्र ने गाजा में खाद्य सामग्री, पेयजल और दवाओं की किल्लत से खतरनाक स्थिति की आशंका जताई है।

pc- ndtv.in