Israel: हमास के बाद अब इजरायल का फूटा पाकिस्तान पर गुस्सा, आतंकवाद को लेकर कही ये बात

इंटरनेट डेस्क। इजरायल ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इजरायल के स्थायी प्रतिनिधि डैनी डैनन ने कहा, पाकिस्तान इस हकीकत को नहीं बदल सकता कि अल-कायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन को उसकी जमीन पर पनाह दी गई थी और वहीं उसका खात्मा हुआ। उन्होंने यह बात पाकिस्तान के राजदूत असीम इफ्तिखार अहमद की तरफ इशारा करते हुए कही।

क्या कहा और
मीडिया रिपोटर्स की माने तो डैनन ने कहा, जब बिन लादेन को पाकिस्तान में मारा गया तो कोई ये सवाल नहीं उठा कि आतंकवादी को विदेशी जमीन पर क्यों निशाना बनाया गया? सवाल ये था कि आतंकी को पनाह क्यों दी गई? उन्होंने कहा कि आज वही सवाल पूछा जाना चाहिए। बिन लादेन के लिए कोई छूट नहीं थी और हमास के लिए भी कोई छूट नहीं होनी चाहिए। 

खबरों की माने तो इसके बाद पाकिस्तानी राजदूत अहमद ने इजरायल की कार्रवाई को गैरकानूनी और बिना उकसावे की आक्रामकता बताया। उन्होंने इसे क्षेत्रीय शांति को नुकसान पहुंचाने वाला कदम कहा।

pc- jansatta