Jaipur accident: हरमाड़ा एक्सीडेंट में गुजरात से खाटूश्याम जी आया परिवार बिखरा, पत्नी की मौत से टूटा पति, बोला सब कुछ खत्म हो गया

इंटरनेट डेस्क। जयपुर के हरमाड़ा में दो दिन पूर्व हुए हादसे ने कई लोग जिदंगी खराब कर दी है। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी, हादसे के बाद पुलिस ने एक्सप्रेस हाईवे स्थित लोहामंडी कट पर तेज रफ्तार से डंपर चलाने वाले आरोपी चालक कल्याण मीणा को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इस हादसे में कई परिवार बिखर गए हैं जिनका सबकुछ लूट चुका है। एक ऐसा ही परिवार और सामने आया है।  

खाटूश्यामजी दर्शन को आए थे
जानकारी के अनुसार गुजरात से खाटूश्यामजी के दर्शन करने आया 6 लोगों का एक ग्रुप भी हादसे की चपेट में आया था। इनमें से भीखी बहन और गीता बहन की मौत हो गई। हादसे के बाद मंगलवार को घायलों और मृतकों के परिजन जयपुर पहुंचे। भीखी बहन के घायल पति नानजी भाई बीवी को खोने का दर्द लेकर जयपुर से रवाना हुए। रोते हुए नानजी ने बोले कि सुख-दुख की साथी भीखी मुझे अंदर से तोड़कर चली गई है। नानजी सैलून चलाते हैं और उनके दो बेटे हैं। अन्य घायल ईश्वर भाई और पन्ना भारती भी राजस्थान से गुजरात के लिए रवाना हुए। ग्रुप के सभी सदस्यों के घायल होने से गीता की पहचान मंगलवार को हो पाई। 

एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
इसके अलावा सीकर के एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। मृतक महेन्द्र बुनकर उसका बड़े भाई दशरथ और उसकी बेटी भानू हमेशा के लिए परिवार को छोड़कर चले गए। दोनों बेटों के बुजुर्ग मां बाप का अब रो रोकर बुरा हाल है।

pc- sj