Rajasthan: कांग्रेस नेता महेश जोशी को जल जीवन मिशन घोटाले में सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस नेता और पूर्व जलदाय मंत्री महेश जोशी को सुप्रीम कोर्ट  से बड़ी राहत मिली है। जल जीवन मिशन में कथित तौर पर 979.45 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार जोशी को सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार सुबह जमानत दे दी। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई गिरफ्तारी के बाद से वह न्यायिक हिरासत में थे। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो महेश जोशी को प्रवर्तन निदेशालय इसी साल 24 अप्रैल 2025 को गिरफ्तार किया था। उनकी जमानत याचिका पहले राजस्थान हाईकोर्ट ने 26 अगस्त को खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।

खबरों की माने तो जस्टिस एजी मसीह और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने जोशी को जमानत देने का फैसला किया। इस मामले में पहले 16 सितंबर को ईडी को नोटिस जारी कर 4 हफ्ते में जवाब मांगा गया था। सुप्रीम कोर्ट ने कई महत्वपूर्ण तर्कों और तथ्यों पर विचार करते हुए जमानत मंजूर की।

pc- ndtv raj