Jaipur: राजस्थान हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने कोर्ट परिसर को करवाया खाली
- byShiv
- 05 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। जयपुर में राजस्थान हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की एक बार फिर से धमकी मिली हैं। इस धमकी के बाद चारों और हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई है। आनन फानन में प्रशासन ने कोर्ट परिसर को खाली करवाया हैं। परिसर में बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीमें पहुंच गईं और पूरे इलाके में जांच शुरू कर दी गई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह धमकी एक मेल के जरिए मिली है, जो रजिस्ट्रार सीपीसी के कार्यालय पर आया।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो हाई कोर्ट प्रशासन को जैसे ही धमकी भरा मेल मिला, उन्होंने तुरंत सुरक्षा एजेंसियां को इसकी सूचना दी, जिसके बाद एहतियात के तौर पर पूरे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
बता दें कि इससे पहले भी 31 अक्टूबर को हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उस समय भी पुलिस और प्रशासन ने कोर्ट परिसर के अंदर और बाहर सुरक्षा बढ़ा दी थी। हालांकि, ताजा धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हैरान हैं।
pc- navbharat






