Jalgaon Train Accident: जलगांव में कैसे ट्रेन से कट गए 13 लोग, क्या हुआ अचानक की एक ट्रेन से दूसरी ट्रेन के आगे लगा दी छलांग, जाने पूरी डिटेल

इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार शाम को एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में सवार यात्री आग की अफवाह के बाद ट्रेन से दूसरी और पटरी पर कूद गए और  विपरीत दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए। इस हादसे में 13 यात्रियों की मौत हो चुकी है। इस घटना पर पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है।

क्या कह रहे अधिकारी
मीडिय रिपोटर्स की माने तो अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में सवार यात्री आग लगने के डर से जल्दबाजी में बगल की पटरियों पर कूद गए और बेंगलुरु से दिल्ली जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। इस हादसे में 15 से ज्यादा यात्री घायल भी बताए जा रहे है। यह हादसा उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पचोरा कस्बे के पास माहेजी और परधाड़े स्टेशन के बीच हुआ। शाम करीब 4.45 बजे किसी ने पुष्पक ट्रेन की इमरजेंसी चेन खींच दी, जिसके बाद ट्रेन रुक गई। हालांकि रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने इस बात से इनकार किया कि डिब्बे के अंदर किसी चिनगारी या आग के कारण यात्रियों ने अलार्म बजाया।  

मृतकों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान
महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस ने हादसे में मारे गए यात्रियों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। रेलवे बोर्ड ने अलग से मृतकों के परिजनों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये तथा मामूली रूप से घायल लोगों के लिए 5,000 रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया।

pc-telanganatoday.com, newsthetruth.com