Jammu and Kashmir Assembly Elections: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी सूची, 29 प्रत्याशियों को उतारा मैदान में

इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की और से तैयारी पूरी है। पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को अपने 29 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी। इसके पहले पार्टी की और से 15 सदस्यों की एक सूची, 1 सदस्य की दूसरी सूची और अब 29 प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसके मुताबिक, देविंदर सिंह राणा को नगरोटा सीट से टिकट दिया गया है। गुलाबगढ़ एसटी के लिए आरक्षित सीट है। यहां से बीजेपी ने मोहम्मद अकरम चौधरी को उतारा है। हब्बाकदल सीट से अशोक भट्ट ताल ठोकेंगे। इसके साथ ही भगवा दल अब तक 45 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है।

बता दें की भाजपा ने सोमवार को सबसे पहली सूची जारी की थी उस सूची में एक बदलाव किया है। उसने श्री माता वैष्णो देवी सीट से रोहित दुबे के स्थान पर बलदेव राज शर्मा को मैदान में उतारा है। बाकी प्रत्याशियों में कोई बदलाव नहीं है। भाजपा की ताजा सूची में दूसरे चरण के चुनाव के लिए 10 उम्मीदवार और तीसरे चरण के लिए 19 उम्मीदवार हैं।

pc- hindustan