Jammu Kashmir Assembly Elections: भाजपा ने सुबह जारी की 44 उम्मीदवारों की लिस्ट वापस ली, फिर थोड़ी देर में 15 प्रत्याशी मैदान में उतारे

इंटरनेट डेस्क। जम्मू कश्मीर में सितंबर मे विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और इसके लिए राजनीतिक पार्टियों से लेकर चुनाव आयोग ने कम कस ली है। भाजपा और कांग्रेस के अलावा क्षेत्रिय पार्टिया उम्मीदवारों की घोषणा में लगी है। ऐसे में आज भाजपा ने सुबह सुबह 44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। लेकिन कुछ ही देर में पार्टी ने ये लिस्ट वापस ले ली। 

इसके बाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने नई लिस्ट जारी कर दी है। इस बार बीजेपी ने सिर्फ 15 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। इससे पहले जारी लिस्ट में बीजेपी ने 44 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था। लेकिन थोड़ी देर बाद ही बीजेपी ने लिस्ट वापस ले ली। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो जम्मू-कश्मीर में इस बार तीन चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को होगा। दूसरे और तीसरे चरण का मतदान 25 सिंतबर और एक अक्टूबर को होगा। वोटों की गिनती चार अक्टूबर को होगी।

pc- jagran