JEE-Main: एनटीए ने जारी किया किया जेईई-मेन का परिणाम, 56 छात्रों को मिले 100 पर्सेंटाइल

इंटरनेट डेस्क। संयुक्त प्रवेश परीक्षा-मुख्य (जेईई-मेन) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस बार रिजल्ट में टॉप पर दो लड़किया रही है। बता दें की राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने ये परिणाम जारी किया है। जानकारी के अनुसार जेईई मेन 2024 में 56 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिला है। 100 पर्सेंटाइल पाने वाले उम्मीदवारों की सूची में दो लड़कियां भी शामिल हैं।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो जिन लड़कियों के नाम टॉप 2 में हैं उनमें दिल्ली की शायना सिन्हा और दूसरी कर्नाटक की सान्वी जैन हैं। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल की भूमिका साहा ने थर्ड जेंडर वर्ग में 56.6784820 पर्सेंटाइल हासिल किया है। 

जानकारी के अनुसार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन जनवरी और जेईई मेन अप्रैल परीक्षा के बेस्ट स्कोर के आधार पर जेईई मेन 2024 का मेरिट स्कोर जारी किया है। एनटीए ने बताया कि इस परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल पाने वाले ज्यादातर 15 उम्मीदवार तेलंगाना से हैं।

pc- zee news