Job and Education
Rajasthan: महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में बढ़ी एडमिशन की डेट, जान ले नई तारीख
- byShiv sharma
- 18 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। आप भी अपने बच्चों का एडमिशन महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में करवाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए काम की हो सकती है। जी हां एडमिशन की अंतिम तारीख अब 6 जून कर दी गई है। यह दूसरा मौका हैं जब तारीख को बढ़ाया गया है।
बता दें कि पहले ये तारीख 12 मई थी। इसके बाद इसे बढ़ाकर 15 मई कर दिया गया था। अब इसे बढ़ाकर 6 जून कर दिया गया है। बताया जा रहाउ हैं की 6 जून की शाम तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते है। बता दें की राजस्थान में 3737 अंग्रेजी मीडियम सरकारी स्कूल हैं, जहां लॉटरी के जरिए बच्चों का एडमिशन होगा।
वैसे आपको बता दें की राजस्थान की भजनलाल सरकार महात्मा गांधी स्कूलों को अंग्रेजी मीडियम से वापस हिंदी मीडियम करने का प्रस्ताव पत्र भेज चुकी है। साथ ही शिक्षा मंत्री भी इन स्कूलों का रिव्यू की बात भी कह चुके हैं।
pc- patrika news