J&K Assembly Elections: कांग्रेस आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक हुई। इस बैठक के बाद बताया जा रहा हैं कि जल्द ही प्रत्याशियों की पहली लिस्ट सामने आने वाली है। खबरें तो यह भी हैं की आज शाम तक की पहली लिस्ट आ सकती है। कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक के बाद इसके प्रमुख सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बताया, हम पहले चरण की 24 में से नौ से 10 सीटों पर लड़ सकते हैं।

वहीं गुलाम नबी आजाद की पार्टी के साथ कांग्रेस के आने की संभावना से जुड़े सवाल पर सुखजिंदर सिंह रंधावा बोले कि जो कांग्रेस छोड़ कर गए उनपर विचार नहीं करेंगे। पार्टी का साथ देने वाले कार्यकर्ताओं को ही प्राथमिकता दी जाएगी। 

हालांकि, पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीडीपी को लेकर उन्होंने बताया कि दरवाजे सबके लिए खुले हैं। विस चुनाव में कांग्रेस और एनसी के बीच सीट शेयरिंग के बारे में पूछे जाने पर कुलगाम में पत्रकारों को उमर अब्दुल्ला ने बताया, अधिकतर सीटों पर हमारे बीच आम सहमति बन गई है।

pc- news18