job news 2025: संघ लोक सेवा आयोग की और से निकली इस भर्ती के लिए कर दें आज ही आवेदन, मिलेगी इतनी सैलेरी

इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर हाई लवेल की नौकरी देख रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए है। जी हां संघ लोक सेवा आयोग ने ट्रेडमार्क्स और जीआई एग्जामिनर के पदों पर बड़ी भर्ती का ऐलान कर दिया है। आयोग ने 100 पद ट्रेडमार्क्स और जीआई एग्जामिनर के लिए और 2 पद डिप्टी डायरेक्टर के लिए जारी किए हैं। आप भी आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया- 13 दिसंबर 2025 से शुरू होगी
आवेदन की लास्ट डेट-1 जनवरी 2026 तक
योग्यता- जिन्होंने कानून की पढ़ाई की है 
आयु सीमा-  आयु 1 जनवरी 2026 के आधार पर तय की जाएगी, न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष 
सैलेरी - पदों के अनुसार
पदों का नाम-ट्रेडमार्क्स और जीआई एग्जामिनर
कुल पद-102
ज्यादा जानकारी के आप वेबसाइट upsc.gov.in देख सकते है

pc- news18