Jokes: एक लड़का एक इंजीनिरिंग में पढ़ने वाली लड़की के घर के बाहर रोज खड़ा रहता था, लड़की समझ गयी कि वो उससे... पढ़ें आगे

Joke 1:

टीचर- अच्छा बच्चों बताओ
ड्राइवर और कंडक्टर में
क्या फर्क होता है?
..
गुरुजी, कंडक्टर सो गया तो
किसी का टिकट नहीं कटेगा.
..
लेकिन अगर ड्राइवर सो गया तो
सब का टिकट कट जाएगा

Joke 2:

एक लड़का एक इंजीनिरिंग में पढ़ने वाली लड़की
के घर के बाहर रोज खड़ा रहता था,

लड़की समझ गयी कि वो उससे बहुत प्यार करता है
लड़की ने बात अपने घर वालों को बताई,
उन्हें भी लड़का पसंद आ गया,
और शादी की तैयारी होने लगी
.
लड़की ने सोचा कि लड़के को भी शादी के
बारे में बता देना चाहिए,
सो वह हिम्मत करके लड़के के पास गयी,
और कान में बोली – मुझे पता है तुम मुझसे बहुत प्यार
करते हो, मैंने बात कर ली है अब हमारी शादी हो जाएगी,

लड़का(घबराकर)- माफ़ करना बहन जी,
मैं तो आपके घर के पास इसलिए खड़ा रहता हूँ
क्यूंकि आपके Wi-Fi में पासवर्ड नहीं है,
मस्त नेट चलता है

Joke 3:

गधा: मेरा मालीक मुझे
बहुत पीटता है।
कुत्ताः तुम भाग क्यो नही
जाते
गधा: मालिक की खुबसुरत लडकी जब पढाई नही
करती तो मालिक कहता हैं की
“तेरी शादी गधे से कर दुंगा”
बस इसी उम्मीद से टीका हुं

Joke 4:


प्रेमिका- क्या तुम मुझसे प्यार करते हो?
प्रेमी- हाँ।
प्रेमिका- लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई परवाह
ही नहीं है।
प्रेमी- प्यार करने वाले किसी की
परवाह नहीं करते।

Joke 5:

एक आदमी
रविवार को डॉक्टर के पास गया
आदमी: डॉक्टर साहेब मेरी पत्नी मुझे
कुछ समझती ही नही है
हर समय चिडचिड करती रहती है।
मेरी ज़रा भी नही सुनती
क्या आप उसे शांत कर सकते है?
डॉक्टर- अबे यह सब इतना आसान
होता तो क्या
मैं रविवार को क्लिनिक खोल कर
बैठा होता।