Jokes: एक लड़का पेप्सी की बोतल सामने रखकर उदास बैठा हुआ था तभी उसका दोस्त आया और वो पेप्सी पी गया... पढ़ें आगे..

Joke 1:

एक आदमी छोटा जूता पहनकर जा रहा था
गोलू – अंकल जी ये जूता कहां से लिया है?
आदमी चिढ़ते हुए बोला – पेड़ से तोडा है
गोलू – तोडना ही था तो दो महीने
बाद तोड़ते कुछ बड़ा तो हो जाता.....

Joke 2:

मैडम – दुनिया का सबसे
बड़ा त्यौहार कौन सा है?
नौकर – घरवाली
मैडम – मतलब?
नौकर – और क्या मैडम,
हफ्ते में 3-4 बार तो मनाना ही पड़ता है.....

Joke 3:

एक गाँव में किसी बुजुर्ग 
के मर जाने से स्कूल में छुट्टी हो गयी |
स्कूल से आते वक्त बच्चों ने 
2 बुजुर्गों को देखा तो एक बोला 
देखो, दो छुट्टी और आ रही है !!

Joke 4:

एक गंजा आदमी बस से उतर रहा था 
उसे पीछे से किसी ने धक्का दिया 
गंजा आदमी : अरे भाई सिर पर चढ़े जा रहे हो?
दूसरा आदमी : नहीं भाई, आपके सिर पर 
चढ़कर फिसलना नहीं है !!

Joke 5:

एक लड़का पेप्सी की बोतल सामने रखकर उदास बैठा हुआ था
तभी उसका दोस्त आया और वो पेप्सी पी गया...
और पूछा यार तू इतना उदास क्यों बैठा है ?
उदास आदमी बोला क्या बताऊ यार
आज किस्मत ही खराब है
सुबह - सुबह गर्लफ्रेंड से झगड़ा हो गया...     
रास्ते में मेरी कार खराब हो गई...
और फिर ऑफिस लेट पहुँचा तो बॉस ने नौकरी से निकल दिया
अब सुसाइड करने के लिए   पेप्सी में जहर मिलाया था
तो वो तू आकर पी गया !!