Kangana: पूर्व सांसद ने कंगना रनौत को लेकर क्या बोल दिया ऐसा की मच गया बबाल, महिला आयोग ने नोटिस किया जारी
- byShiv
- 30 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। भाजपा सांसद कंगना रनौत किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयान के बाद बीते कई दिनों से सुर्खियों में हैं। हालांकि भाजपा ने उनके बयानों पर रोक लगा दी है। विरोधियों की ओर से कंगना पर लगातार हमला किया जा रहा है। इस बीच पंजाब की संगरूर सीट से पूर्व सांसद और शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान ने कंगना को लेकर विवादित बयान दे दिया है। इस बयान को लेकर हरियाणा राज्य महिला आयोग ने नोटिस जारी किया है।

क्या बयान दिया है
किसान आंदोलन को लेकर कंगना रनौत के बयान पर सिमरनजीत सिंह मान ने कहा था कि मैं यह नहीं कहना चाहता लेकिन कंगना रनौत को बलात्कार का बहुत तजुर्बा है और आप उससे पूछ सकते हैं कि बलात्कार कैसे होता है ताकि लोगों को समझाया जा सके कि बलात्कार कैसे होता है। आपको बता दें कि कंगना ने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि दिल्ली बॉर्डर पर हुए किसान आंदोलन में रेप हुआ था।

5 दिन के अंदर माफी मांगने का नोटिस
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पंजाब के संगरूर से पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान के द्वारा कंगना रनौत पर की गई टिप्पणी के मामले को लेकर हरियाणा राज्य महिला आयोग ने सिमरनजीत सिंह मान को नोटिस जारी किया है। साथ ही मामले का स्वत संज्ञान लेते हुए हरियाणा राज्य महिला आयोग के द्वारा ये नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में सिमरनजीत सिंह मान के कंगना रनौत को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर 5 दिन के अंदर माफी मांगने और हरियाणा राज्य महिला आयोग के सामने अपनी सफाई देने को कहा गया है।
pc-divyahimachal.com,BBC,Hindustan