Kejriwal: अरविंद केजरीवाल कल देंगे सीएम पद से इस्तीफा, इन विधायकों की लग सकती हैं लॉटरी
- byEditor
- 16 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। दिल्ली आबकारी नीति मामले में जेल से छूटे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान कर दिया और वो भी दिल्ली का सीएम पद छोड़ने का। जी हां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि वह और मनीष सिसोदिया मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। ऐसे में अब कयासबाजी का दौर शुरू हो गया है कि दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा?
जेल से मिली हैं बेल
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दिल्ली शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट से रेगुलर बेल मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल राजनीति के अखाड़े में पूरी तरह से उतर चुके है। जेल से छूटने के बाद उन्होंने रविवार को पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। अब दिल्ली के नए सीएम पद को लेकर चर्चाएं आम हो चुकी हैं। इसमें मंगलोपुरी से आम आदमी पार्टी के विधायक राखी बिड़ला का नाम सबसे आगे है। वह अरविंद केजरीवाल का विश्वस्त होने के साथ ही दलित समुदाय से भी आती हैं। सीएम फेस की रेस में आम आदमी पार्टी की विधायक बंदना कुमारी भी हैं। वह शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। आम आदमी पार्टी बंदना कुमारी पर भी दांव खेल सकती है।
इनका नाम भी रेस में
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम फेस की रेस में कैलाश गहलोत भी शामिल हैं। वह पार्टी के साथ ही अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के भी वफादार माने जाते हैं। केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के जेल में रहने के दौरान उन्होंने बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाई। फिलहाल वह दिल्ली के परिवहन मंत्री भी हैं, सबसे बड़ी बात यह है कि कैलाश गहलोत ओबीसी समुदाय से आते हैं, हरियाणा चुनाव को देखते हुए यह बात उनके फेवर में जाती है।
pc- aaj tak,india today, abp news