Kejriwal: RSS प्रमुख को केजरीवाल का पत्र, पूछा क्या 75 साल में रिटायर वाला कानून मोदी जी पर होगा लागू

इंटरनेट डेस्क। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल कई मुद्दों पर पीएम मोदी को घेरते हुए रहते है। ऐसे मंे उन्होंने अब एक नया मुद्दा छेड़ दिया हैं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख को पत्र लिखा है। इस पत्र में केजरीवाल ने पीएम मोदी की उम्र और जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का मुद्दा उठाया है। जानकारी के अनुसार अरविंद केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख को लिखे पत्र में कहा, मैं यह पत्र एक राजनैतिक पार्टी के नेता की हैसियत से नहीं लिख रहा हूं बल्कि इस देश के एक सामान्य नागरिक के तौर पर लिख रहा हूं।

क्या लिखा हैं पत्र में
मीडिया रिपोटर्स की माने तो केजरीवाल ने जो पत्र लिखा हैं उसमें लिखा हैं कि आज देश के हालात को लेकर मैं बहुत चिंतित हूं, जिस दिशा में बीजेपी की केंद्र सरकार देश और देश की राजनीति को ले जा रही है, यह पूरे देश के लिए हानिकारक है। उन्होंने आगे कहा कि अगर यही चलता रहा तो हमारा लोकतंत्र खत्म हो जाएगा, साथ ही लिखा की जनता के मन में कुछ सवाल हैं, जो मैं आपके समक्ष रख रहा हूं।

क्या लिखा हैं 
केजरीवाल ने लिखा आप सबने मिलकर कानून बनाया कि 75 साल की उम्र के बाद बीजेपी नेता रिटायर हो जाएंगे। इसी कानून के तहत आडवाणी जी और मुरली मनोहर जोशी को हटा दिया गया। पिछले दस वर्ष में इस कानून के तहत अन्य कई बीजेपी नेताओं को रिटायर किया गया, अब अमित शाह जी का कहना है कि वो कानून मोदी जी पर लागू नहीं होगा। क्या इस पर आपकी सहमति है कि जिस कानून के तहत आडवाणी जी को रिटायर किया गया, वो कानून अब मोदी जी पर लागू नहीं होगा? क्या सबके लिए कानून समान नहीं होना चाहिए?

pc- oneindia,zee business, india today