Khatu Shyam Mela: खाटू श्याम में भक्तों के लिए बिछाया जा रहा 17 किमी तक कारपेट, दिव्यांग और बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए अलग लेन, नहीं होंगे VIP दर्शन

इंटरनेट डेस्क। बाबा श्याम के दीवानों के लिए फाल्गुन का यह महीना बहुत बड़ा होता है। कल से खाटू श्याम बाबा का मेला शुरू होने जा रहा है। ऐसे में लक्खी मेले में पैदल श्रद्धालुओं के लिए 17 किलोमीटर तक कारपेट बिछाया गया है। भक्तों को कोई परेशानी ना हो इसका पूरा ध्यान रखा गया है। जयपुर से रींगस तक हाईवे के किनारे कच्चा रास्ता तैयार किया गया है, इससे हादसे पर रोक लगेगी।

8 किलोमीटर का जिगिजैग 
बता दें भीड़ को देखते हुए खाटू श्याम मेला मैदान से मंदिर तक पहुंचने के लिए 8 किलोमीटर का जिगजैग रास्ता बनाया गया है। श्रद्धालुओं को जिगजैग रास्ते से दर्शन के लिए आगे बढ़ना होगा। जिगजैग रास्ते को टीन शेड से कवर किया गया है।

नहीं होंगे वीआईपी दर्शन
मेला प्रभारी एसडीएम मोनिका सामारे ने मीडिया को बताया कि इस बार वीआईपी दर्शन नहीं होंगे। केवल सरकारी प्रोटोकॉल वाले वीआईपी के दर्शन होंगे। दिव्यांग और बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए अलग लेन रहेगी, जिससे उन्हें कोई परेशानी न हो। श्रद्धालुओं के लिए मंदरि तक का रास्ता वन-वे रहेगा। सीकर-रींगस रोड पर मंडा मोड़ के आस-पास छोटे वाहनों के लिए बड़ी पार्किंग व्यवस्था डेवलप की गई है। भीड़ नियंत्रित करने के लिए विशेष परिस्थितियों के लिए 16 आपातकालीन गेट बनाए गए हैं।

pc- zee news