Kolkata rape case: आरजी कर हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष समेत चार लोगों को सीबीआई ने किया अरेस्ट, खुल गया सारा मामला....
- byShiv
- 03 Sep, 2024

इंटरनेट डेस्क। कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ में रेप और मर्डर का मामला शांत होता नहीं दिख रहा है। इस मामले में हर दिन कोई ना कोई नया खुलासा होता हैं या फिर सीबीआई का कोई नया एक्शन होता है। ऐसे में अब केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने आरजी कर हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष समेत चार लोगों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने ये कार्रवाई आरजी कर हॉस्पिटल में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर की है। सीबीआई ने इस मामले में पिछले दिनों एफआईआर दर्ज की थी।

जान ले क्यों हैं विवादों में
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कोलकाता का आरजी कर मेडिकल कॉलेज इन दिनों विवादों में है। यहां 9 अगस्त को नाइट ड्यूटी के दौरान ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप किया गया था। इसके बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस मामले में भी सीबीआई जांच कर रही है। वहीं अब सीबीआई ने सोमवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें संदीप घोष, बिप्लव सिंहा (वेंडर) सुमन हजारा (वेंडर)- अफसर अली (संदीप घोष की अतिरिक्त सुरक्षा) को गिरफ्तार किया गया है।

केंद्रीय मंत्री ने दी प्रतिक्रिया
मीडिया रिपोटर्स की माने तो केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने संदीप घोष की गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बंगाल के लोग चाह रहे थे कि गिरफ्तारी हो। मुझे पहले से ही पता था कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को सीबीआई गिरफ्तार करेगी। सीबीआई ने आरजी कर हॉस्पिटल में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर जो एफआईआर दर्ज की थी, उसमें संदीप घोष, और तीन व्यापारिक संस्थाओं के नाम शामिल हैं। तीनों संस्थाओं को कथित वित्तीय घोटाले का लाभार्थी माना जा रहा है।
pc- aaj tak, news18,deshrojana.com