Kolkata rape case: अब नहीं बचेेगा संदीप घोष, भरी अदालत में हो गया ये कांड, सरकार ने लिया एक्शन

इंटरनेट डेस्क। कलकता के आरजी कर अस्पताल में रेप और मर्डर की घटना के बाद मामला गर्माता ही जा रहा है। इस घटना के बाद अब आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल भ्रष्टाचार के आरोप में घिर चुके हैं और गिरफ्तार हो चुके है। इसके साथ ही आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष का बुरा वक्त भी शुरू हो गया हैं। सोमवार को सीबीआई ने उसे गिरफ्तार किया था गिरफ्तारी के दूसरे दिन मंगलवार को उसे दोहरी मार पड़ी।

संदीप घोष को किया निलंबित
मीडिया रिपोटर्स की माने तो  पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को उसे निलंबित कर दिया। इस बीच मंगलवार को उसके साथ एक और अप्रिय घटना घटी। उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा तभी भरी अदालत में जनता ने उसे चांटें मारे। जूनियर डॉक्टरों ने पहले भी संदीप को निलंबित करने की मांग की थी। उस समय राज्य सरकार ने विपक्षी दलों की ऐसी मांगों पर ध्यान नहीं दिया था।

सीबीआई ने किया गिरफ्तार
बता दें की सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद दबाव में आकर राज्य सरकार ने ये फैसला लिया। संदीप घोष को राज्य चिकित्सा परिषद से निष्कासित कर दिया गया है। मेडिकल काउंसिल पैनल और एथिक्स कमेटियों से भी हटा दिया गया है। स्वास्थ्य भवन से जारी अधिसूचना के मुताबिक, यह कदम संदीप के खिलाफ आपराधिक मामले की जांच के मद्देनजर उठाया गया है। बता दें कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को आरजी कर वित्तीय भ्रष्टाचार मामले में सोमवार शाम को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था।

pc-