Lal Kila Blast: आतंकी डॉ उमर और उसकी मां का सैंपल 100 परसेंट हुआ मैच, कार में मिला था शव
- byShiv
- 13 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। दिल्ली ब्लास्ट में 12 लोगों की मौत और 25 से ज्यादा लोगों के घायल होने के बाद अब कुछ ना कुछ नए खुलासे हो रहे है। वैसे केंद्र सरकार इस विस्फोट को आतंकी हमला मान चुकी है। वहीं एजेंसियों ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि लाल किले के पास में हुए धमाके के दौरान कार में बैठा शख्स आतंकी डॉ उमर मोहम्मद था, डीएनए टेस्ट में आतंकी डॉ उमर मोहम्मद और उसकी मां का सैंपल 100 परसेंट मैच कर गया है।
उड़ गए थे चीथड़े
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस धमाके में आतंकी उमर मोहम्मद के चिथड़े-चिथड़े उड़ गए, धमाके के बाद कार में उमर मोहम्मद के शरीर के कुछ टुकड़े जली हुई अवस्था में मिले थे, इस वजह से जांच एजेंसियों के लिए टेररिस्ट उमर मोहम्मद की पहचान को स्थापित करना मुश्किल हो गया था। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि लाल किला विस्फोट स्थल से एकत्र किए गए नमूनों के डीएनए परीक्षण से पुष्टि हुई है कि आतंकी डॉ. उमर उस कार को चला रहा था जिसमें धमाका हुआ था।
नमूने कर गए मैच
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उमर की मां के डीएनए नमूने मंगलवार को पुलवामा से एकत्र किए गए और जांच के लिए यहां दिल्ली भेजे गए, विस्फोट स्थल से एकत्र किए गए अवशेषों, बॉडी पार्ट्स के साथ उनका भी विश्लेषण किया गया। दिल्ली धमाके में अबतक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें से कल तक 9 व्यक्तियों की पहचान की जा चुकी थी, अब आतंकी उमर मोहम्मद के शव की पहचान हो जाने से कुल 10 लोगों की पहचान हो चुकी है।
pc- asianetnews.com






