Lok Sabha Elections 2024: नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री मनोनीत, तीसरी बार 9 जून को लेंगे पद की शपथ
- byShiv sharma
- 08 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुन लिया गया हैं और प्रधानमंत्री पद के लिन मनोनीत कर दिया गया है। इसके साथ ही अब मोदी 9 जून को पीएम पद की शपथ ग्रहण करेंगे। बताया जा रहा हैं कि कार्यक्रम शाम को 6 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाएगा। वहीं शुक्रवार को संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे और उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया।
राष्ट्रपति ने मोदी को सरकार बनाने का न्योता दिया
मीडिया रिपोटर्स की माने तो नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद राष्ट्रपति ने केंद्र में सरकार बनाने के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया। लेकिन इस मुलाकात के दौरान एक तस्वीर ने सभी का ध्यान खींचा। दरअसल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को दही-चीनी खिलाई। बता दें की भारतीय संस्कृति में कोई महत्वपूर्ण काम करने से पहले दही-चीनी खाना शुभ माना जाता है।
मोदी को किया पीएम पद के लिए मनोनीत
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राष्ट्रपति ने इस दौरान नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत किया। राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को नियुक्ति पत्र सौंपा, नई सरकार रविवार शाम को शपथ लेगी। इससे पहले एनडीए के नेताओं ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की और नरेंद्र मोदी के लिए समर्थन पत्र सौंपा। राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्हें राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत किया है।
pc- aaj tak,ndtv, ndtv raj