Lok Sabha Elections 2024: नरेंद्र मोदी को चुना गया NDA संसदीय दल का नेता, नीतीश, चंद्रबाबू ने किया समर्थन, 9 जून को ले सकते हैं शपथ
- byShiv sharma
- 07 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस के संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है। पुराने संसद के सेंट्रल हॉल में शुरू हुई मीटिंग में एनडीए के 13 दलों के नेता शामिल हुए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा- मुझे नया दायित्व देने के लिए आभार।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आज हो रही बैठक में एनडीए के सभी 293 सांसद, राज्यसभा सांसद और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम को बुलाया गया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्वागत भाषण दिया। इसके बाद राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा। अमित शाह ने इसका समर्थन किया और नितिन गडकरी ने अनुमोदन किया।
इसके बाद एनडीए घटक दल के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा- हम सभी को बधाई देते हैं। वहीं पीएम ने भी सबका धन्यवाद किया और साथ ही कांग्रेस पर निशाना भी साधा। कहा कि 10 सालों में कांग्रेस पूरी 100 सीटे भी नहीं ला पाई है। उनके घोटालों को कोई नहीं भूला है। सूत्रों के मुताबिक गठबंधन के नेता आज ही सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। मोदी 9 जून को शाम 6 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ ले सकते हैं।
pc- bhaskar,abp news