Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक, आज जेपी नड्डा के घर जुटेंगे भाजपा के बड़े नेता
- byShiv sharma
- 03 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव समाप्त हो चुके हैं और उसके साथ ही अब 4 जून को चुनाव परिणाम आने है। इन परिणामों के साथ ही यह तय हो जाएगा की पांच साल के लिए कौन सत्ता में आ रहा है। वैसे तो एग्जिट पोल के नतीजे तो एक बार फिर से भाजपा को ही सत्ता में बता रहे है। लेकिन कल तय हो जाएगा कि किसकी सरकार बनने जा रही है और तीसरी बार नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बन सकते हैं। वोटिंग खत्म होते ही प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर से एक्शन मोड में आ गए हैं।
रविवार को हुई अहम बैठक
एग्जिट पोल के अनुमान के बाद रविवार को पीएम आवास पर भाजपा की अहम बैठक बुलाई गई। इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही बीएल संतोष भी मौजूद रहे। इस बैठक के बाद आज यानी तीन जून को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पार्टी की अहम बैठक होगी। इस बैठक में अमित शाह, राजनाथ सिंह शामिल होंगे। बैठक में 4 जून को लेकर रणनीति बनेगी।
पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक
इसके साथ ही पीएम मादी ने रविवार को ही समीक्षा बैठक भी की। देश भर में हीटवेव की वजह से देश में बड़ी आबादी प्रभावित हुई है। हीटवेव की वजह से कई लोगों की जान भी चली गई है। दूसरी तरफ पानी की समस्या से भी लोग परेशान हैं। ऐसे में हीटवेव की स्थिति और मानसून की शुरुआत की तैयारियों को लेकर पीएम मोदी ने छुट्टी वाले दिन यानी की रविवार को भी एक समीक्षा बैठक की, जिसमें उन्होंने इसे लेकर कई दिशा निर्देश दिए।
pc- x.com,india today,Mint