Lok Sabha Elections 2024: छटे चरण में इन दिग्गजों की किस्मत लगी हैं दाव पर, जान ले आप भी

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के लिए छटें चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है। देश के  आठ राज्यों में आज वोटिंग हो रही हैं। आज बता दें की 58 सीटों के लिए ये वोटिंग  हो  रही है। ऐसे में आज कुल 96.8 करोड़ पंजीकृत वोटर अपना मतदान करेंगे और दिग्गजों की किस्मत का फैसला करेंगे। आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सभी सात सीटों पर भी वोटिंग हो रही है। इसके अलावा देश के सात और राज्यों में भी मतदान हो रहा है।  

छठे चरण प्रमुख सीटें
नई दिल्ली, उत्तर पूर्व दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली और चांदनी चौक और उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर और आज़मगढ़। इनके अलावा जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-रजौरी, पश्चिम बंगाल की तामलुक मेदिनीपुर, हरियाणा की करनाल, कुरुक्षेत्र, गुड़गांव, रोहतक और ओडिशा की भुवनेश्वर, पुरी और संबलपुर सीटें प्रमुख हैं.
छठे चरण के प्रमुख उम्मीदवार

मेनका गांधी
उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर सीट से दोबारा पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को टिकट मिला है।

मनोहर लाल खट्टर

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी ने हरियाणा की करनाल सीट से टिकट दिया है।

नवीन जिंदल
उद्योगपति और कांग्रेस से सांसद रहे नवीन जिंदल भाजपा में शामिल हो चुके हैं और कुरुक्षेत्र से चुनाव लड़ रहे है।

संबित पात्रा
संबित पात्रा बीजेपी के प्रवक्ता हैं और वो ओडिशा के पुरी संसदीय सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

धर्मेंद्र प्रधान
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ओडिशा के संबलपुर सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

महबूबा मुफ़्ती
जम्मू कश्मीर की अनंतनाग राजौरी सीट से पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती चुनावी मैदान में हैं।

pc-tricitytoday.com, m.up.punjabkesari.in, punjabkesari.in