Lok Sabha Elections 2024: पाकिस्तान का नाम लेकर किस पर निशाना साध गए योगी आदित्यनाथ, जान ले आप भी
- byShiv
- 29 May, 2024

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा के चुनाव चल रहे हैं और अब एक चरण का चुनाव और बचा है। इसके बाद देश में लोकसभा चुनाव समाप्त हो जाएंगे। ऐसे में अब दो दिन का चुनाव प्रचार और बचा है। इस प्रचार प्रसार में भाजपा और कांग्रेस के हर कोई नेता लगे है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पटना साहिब से भाजपा उम्मीदवार एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित किया।

इंडिया गठबंधन पर बोला हमला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अपने भाषण के दौरान योगी आदित्यनाथ ने इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान का राग अलापने वाले कांग्रेस और राजद के लोगों से कहना चाहता हूं काहे भारत पर बोझा बने हुए हो। जाओ पाकिस्तान। हिंदुस्तान में मोदी जी तो 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन दे रहे हैं, पाकिस्तान में तो कोई भीख भी नहीं देगा क्योंकि वहां खुद लोग भूखे मर रहे हैं।

योगी ने आगे क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा कि जितनी पाकिस्तान की आबादी है, उससे बड़ी आबादी को मोदी जी ने 10 वर्ष में गरीबी रेखा से ऊपर उठाया है। खबरों की माने तो उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन का घोषणा पत्र कहता है कि अगर उसकी सरकार आई तो पर्सनल लॉ लागू कर देंगे। रविशंकर जी ने जिस लड़ाई को अदालत में लड़कर तीन तलाक की प्रथा को समाप्त करवाया। ये चाहते हैं कि तीन तलाक प्रथा फिर से चालू हो जाए। उन्होंने दावा किया कि विपक्षी गठबंधन तालिबानी शासन लाना चाहता है।
pc- aaj tak, ndtv.in,tv9