Lok Sabha Elections 2024: चुनावों के बीच ऐसा क्यों कहा प्रधानमंत्री ने की मैं तो गाली प्रूफ हो गया हूं?
- byShiv
- 29 May, 2024

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के इस मौसम में अब एक और चुनावी चरण बाकी हैं और इस चुनावी चरण के बाद 4 जून को परिणाम सबके सामने होंगे और तय होगा की किसकी सरकार बनने जा रही हैं और किसकी नहीं। इस बीच पीएम मोदी भी कई ,चैनलों और अखबारों को इंटरव्यू दे रहे हैं और इन सबके बीच उन्होंने एक और इंटरव्यू दिया है और कई सवालों के जवाब भी दिए है।
कई मुद्दों पर की बात
लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस इटरव्यू के माध्यम से कई मुद्दों पर बात की। पीएम मोदी ने इस बीच विपक्ष को घेरा। उन्होंने कहा कि चुनाव हो या न हो ये लोग मानते हैं कि गालियां देना उनका अधिकार है। पीएम मोदी ने कहा कि वह अब गालीप्रूफ हो चुके हैं। पीएम मोदी ने कहा, मैं तो गालीप्रूफ हो गया हूं। संसद में हमारी पार्टी के सदस्य ने हिसाब लगाया की 101 गालिया दे चुके है।
विपक्ष को घेरा
पीएम मोदी ने अपनी बातचीत के दौरान विपक्ष को लेकर कहा कि चुनाव हों या न हों ये लोग मानते हैं कि गालियां देने का हक उनका ही है। गालियां देना, अपशब्द बोलना उनके शायद स्वभाव में हो गया है। मुझे मौत का सौदागर और गंदी नाली का कीड़ा किसने कहा? प्रधानमंत्री ने बताया कि हिंदुस्तान के सभी राजनीतिक दलों के साथ उनके अच्छे संबंध हैं। उन्होंने कहा, लोकतंत्र में हमारी दुश्मनी नहीं होती है। अब सवाल ये हैं कि मैं मेरे संबंधों को संभालू या देश प्रदेश के लोगों के भाग्य की चिंता करूं।
pc- aaj tak