Lok Sabha Elections: भजनलाल शर्मा ने अब इन लोगों को दे दी है चेतावनी, कहा- राजस्थान आया तो नहीं जाएगा वापस

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गैंगस्टर को लेकर बड़ी बात कही है। राजस्थान में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। इससे पहले ही सीएम भजनलाल शर्मा ने इस मामले में पूर्व की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। 

खबरों के अनुसार, अब सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अन्य राज्यों से गैंगस्टर आते थे और व्यापारियों को धमका कर चले जाते थे, लेकिन अब यहां गैंगस्टर के खिलाफ कानून सख्ती करेगा। इस दौरान उन्होंने यहां तक बोल दिया कि अब अगर कोई गैंगस्टर आया तो वापस नहीं जाएगा। 

उन्होंने गैंगस्टरर्स के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की बड़ी बात कही है। सरकार की ओर से अब एंटी गैंगस्टर फोर्स बना जा चुकी है। भजनलाल शर्मा ने अब पेपर लीक की घटनों को लेकर भी पिछली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि गत सरकार के कार्यकाल में 19 भर्ती परीक्षाओं में से 19 परीक्षाओं के पर्चे लीक हुए थे। 

PC: aajtak