Lok Sabha Elections: कांग्रेस की बैठक में राजस्थान की आधा दर्जन सीटों पर सिंगल नामों पर बनी सहमति! सचिन पायलट ने भी कही ये बात
- byShiv
- 06 Mar, 2024
जयपुर। राजस्थान में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की पहली लिस्ट जारी हो चुकी है। वहीं कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में नई दिल्ली में मंगलवार को हुई कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में हुई है।
इसमें राजस्थान की सभी सीटों पर उम्मीदवारों के चयन को लेकर चर्चा की गई है। करीब दो घंटे चली बैठक में आधा दर्जन सीटों पर सिंगल नाम को लेकर लगभग सहमति बन चुकी है। इस संबंध में राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मंगलवार को हुई बैठक के बाद राजस्थान कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि 7 मार्च को हमारी सीईसी की बैठक होगी। उम्मीद है कि बड़ी संख्या में हम नामों का ऐलान करेंगे। इस दौरान उन्होंने यहां तक बोल दिया कि मैं समझता हूं कि प्रदेश में हमारे पक्ष में अच्छा माहौल बन रहा है। पहली सूची में कांग्रेस के कई दिगगज नेताओं के नाम शामिल किए जा सकते हैं।
PC: abplive






